यह बीजेपी या मोदी जी की नहीं, भारत माता की सेना है : NDTV से बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दिया है. हुड्डा यहां से तीन बार सांसद रह चुके हैं और चौथी बार ताल ठोंक रहे हैं. पिछले चुनाव में कमर में चोट की वजह से चुनाव प्रचार नहीं कर सके दीपेंद्र हुड्डा ने इस बार पूरी तकत झोंक दी है. राष्‍ट्रवाद के सवाल पर उन्‍होंने कहा, राष्‍ट्रवाद की जहां तक बात है तो ये दुर्भाग्‍य की बात है कि फौज के पराक्रम को एक राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. यह भारत माता की फौज है.

संबंधित वीडियो