राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच आज कृषि बिल पास हो गया. विधेयक पारित होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'कांग्रेस ने जब अपने मैनिफेस्टो में इसकी घोषणा की, तो मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं क्या आप लोग अपने घोषणापत्र से पलटना चाहते हैं.' बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे किसानों की आजादी करार देते हुए कहा कि विपक्ष का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'देश में आज सबसे अंधकारमय और काला दिन है. मोदी सरकार ने 62 करोड़ लोगों की रोजी-रोटी पर आक्रमण किया है.' AAP सांसद भगवंत मान ने कहा, 'बीजेपी सरकार ये जो किसान विरोधी बिल लेकर आई है, उनको पारित करवाते समय पूरे देश ने लोकतंत्र की हत्या का सीधा प्रसारण देखा.'