Lawrence Bishnoi Gang Latest News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पुर्तगाल में एक बार फिर कारोबारी रोमी किंग और प्रिंस के ठिकानों पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि रोमी और प्रिंस ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 3 सितंबर को भी गैंग ने इनके ऑफिस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद रोमी ने NDTV को बताया था कि गैंग उनसे ₹3 करोड़ की उगाही मांग रहा है। NIA द्वारा वांटेड रणदीप मलिक का नाम पहले भी बादशाह के रेस्तरां ब्लास्ट और गोल्डी बरार से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है