राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के युवाओं, खासकर Gen Z को राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया है। हाल ही में किए गए एक ट्वीट में उन्होंने वोट चोरी, संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं को सौंप दी है। राहुल गांधी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों में युवा आंदोलनों ने सरकारें हिला दीं। क्या राहुल गांधी भारत में भी उसी मॉडल की उम्मीद कर रहे हैं?