Uttarakhand Landslide: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मॉनसून 2025 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। किन्नौर के थाच गांव में बादल फटने से सैलाब ने घर, खेत और गाड़ियां बहा दीं। चंबा के भरमौर में रावी नदी के उफान से बकानी पुल को नुकसान पहुंचा, जिस पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। शिमला में NH-5 भूस्खलन से बंद, और मौसम विभाग ने 21 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के विकासनगर में भूस्खलन से सड़कें ठप, जबकि चमोली में NDRF-SDRF ने 16 घंटे बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकालकर हौसला बढ़ाया |