23 घंटे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया...ट्वीट में जेनजी का जिक्र था...लिखा जेनजी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे...सवाल उठे कि राहुल गांधी इस ट्वीट के जरिए क्या संदेश देना चाहते हैं...सवाल ये भी कि क्या राहुल गांधी जेनजी को भड़काना चाहते हैं..