असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया जाएगा। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने यह जानकारी दी. बोरा ने कहा, ''''गोगोई की आखिरी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर ले जाया जाएगा.'''' असम में गोगोई के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. राज्यसभा सदस्य बोरा ने कहा, '''' डॉक्टर पार्थिव शरीर को तीन दिन तक सुरक्षित रखने के लिये रात में आवश्यक चिकित्सा औपचारिकताएं पूरी करेंगे.'''' इसके बाद गोगोई के पार्थिव शरीर को राज्य के सचिवालय जनता भवन ले जाया जाएगा, जहां वह 15 साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान रहे। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 30 मिनट पर पार्थिव शरीर को राज्य के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन ले जाया जाएगा.