Assam Flood Update: Brahmaputra और सहायक नदियों में बाढ़ से असम के करीब 24 Lakh लोग प्रभावित

  • 20:43
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

 

Assam Flood Update: असम में बारिश और बाढ़ से 29 ज़िले लगातार प्रभावित हैं. 24 घंटे के अंदर 6 लोगों की मौत की ख़बर है. मई से लेकर अब तक बाढ़ की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 58 तक पहुंच चुका है. ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की 9 प्रमुख नदिया उफान पर हैं और ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य का करीब 85 फ़ीसदी इलाका प्रभावित है. पूरे के पूरे गांव डूब गए हैं

संबंधित वीडियो