कोलकाता रेप-मर्डर को लेकर आज छात्र संगठन पश्चिम बंगाल के सचिवालय यानी नबन्ना तक मार्च कर रहे हैं इसे नबन्ना अभियान नाम दिया गया ह. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं. 6,000 से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है और19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया है. छात्र बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.