Kolkata Rape Murder Case: महिलाओं पर जुल्म का सिलसिला आखिर थमता क्यों नहीं है?

  • 32:22
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2024

कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ विभत्स मामले से देशभर के डाक्टर सड़को पर उतरे हुए है. कल ही महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों से दुष्कर्म में लोगो से ट्रेन जाम की, पुलिस ने लाठी चार्ज किया. तो आज राज्स्थान और छत्तीसगढ से भी बलात्कार, शोषण के मामले सामने आया. उदयपुर,जोधपुर रायगढ़,अकोला..शाहरों की फेहरित्त बढती जा रही है जहां बेटियो बच्चियो पर जुल्म हो रहे है. लोगों को न्याय के लिए सड़को पर उतराना पड़ रहा है. महाराष्ट्र में तो एैसे बढते मामलो को देखतेे हुए विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. 24 अगस्त को महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है।

संबंधित वीडियो