चीन-भारत के बीच तनाव की स्थिति को काफी वक्त बीत चुका है, आज बातचीत का एक दौर शुरू हुआ है. लेकिन क्या इस तनाव में जंग की आहट है. 14 जून को गलवान में एक हिंसक झड़प हुई थी. दोनों तरफ सिपाहियों की जान गई. तब से अब तक बातचीत जारी है. हालांकि बातचीत के बाद भी चीन कई इलाकों में अड़ा रहा. अगस्त महीने के अंत में चीन ने भारतीय क्षेत्र मे घुसने की कोशिश की. जिसे नाकाम किया गया. 45 साल के इतिहास में पहली बार LAC पर गोली चली.