Ajit Doval China Visit: भारत चीन के रिश्ते सुधार की राह पर हैं, प्रधाननमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से गलवान के बाद का तनाव कुछ कम हुआ और उसके बाद से एक एक कदम भारत और चीन आगे बढञा रहे हैं ,बीजिंग में बुधवार को एक लंबे अंतराल के बाद भारत -चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री ने जल्द से जल्द दोनों देशों को मंज़ूर समाधान निकालने की बात की है।