दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों - भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कुछ कम हुआ है. दोनों देशों के बीच चार साल पहले 2020 में चरम पर पहुंचा सीमा विवाद एक सिरे से हल की ओर बढ़ रहा है. लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर दो जगहों पर भारत और चीन की सेनाएं अप्रैल 2020 की स्थिति पर लौट गई हैं. दोमों देशों ने इस सहमति की घोषणा करीब 10 दिन पहले ही की थी और आज छोटी दिवाली का मौके पर ये गुड न्यूज़ आ गई कि दक्षिण लद्दाख में डेमचौक और उत्तर लद्दाख में डेपसांग के मैदान से सेनाओँ ने बैरकों में वापसी कर ली है.