India और China की सेना ने LAC पर देपसांग और दमचोक में शुरू की Patrolling

  • 5:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बीते कुछ दिनों में हालात काफी बेहतर हुए हैं. इसी का नतीजा है कि अब दोनों ही सेनाएं एलएसी पर लगने वाले इलाकों में एक बार फिर गश्त कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि एलएसी पर बीते करीब साढ़े चार साल से गश्त बंद थी. भारत और चीन की सेना ने गुरुवार को एलएसी के देपसांग (Depsang) और दमचोक (Demchok) इलाके में गश्त की. गश्त से पहले दोनों ही सेनाओं ने आपस में इस गश्त को लेकर जानकारी भी साझा की थी. इस गश्त के दौरान किसी भी तरह से कोई विवाद नहीं हुआ.

संबंधित वीडियो