चीन के सरकारी मीडिया ने गलवान की झड़प के वीडियो जारी किए हैं. ये जून 2020 के वीडियो हैं. वीडियो में दिख रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय जवानों से उलझे हुए हैं. चीन ने आज (19 फरवरी) को माना है कि जून की इस झड़प में उसके 4 लोगों की मौत हुई. हालांकि भारत का मानना है कि उस झड़प में 30 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. 15 जून की उस झड़प में भारत ने 20 जवान खोए थे. जिसको हमने साफ-साफ बता भी दिया था कि हमारे इतने जवान शहीद हुए हैं. लेकिन चीन ने इस बात को छुपाई. उसके बाद हाल फिलहाल में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय सेना ने इस बात को दोहराया कि चीन की सेना के भी बहुत सारे जवान मारे गए हैं.
Advertisement
Advertisement