India-China Border Dispute: अब बात भारत और चीन के बीच हुए बेहद अहम समझौते की...पूर्वी लदाख में एलएसी पर बड़ी हलचल दिख रही है...ये हलचल है दोनों सेनाओं की वापसी की...देपसांग और डेमचोक से भारत और चीन के सैनिकों की वापसी की प्रकिया शुरु हो गई है...इस महीने के अंत तक अप्रैल 2020 से पहले की तरह ही LAC पर पेट्रोलिंग शुरु हो जाएगी...