India-China Border Dispute: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद मुद्दे पर सहमति बन गई है। दोनों देश सैनिकों को पीछे हटाने के साथ ही एलएसी पर गश्त करने को लेकर सहमत हो गए हैं। खास बात है सीमा विवाद को लेकर यह समझौता ब्रिक्स बैठक से पहले हुआ है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर सहमति बन गई है।