खबरों की खबर : मोलभाव के चलते रफाल के सौदे में, फ्रांस मांग रहा है ज्यादा कीमत

  • 16:32
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2015
संसद में चल रहे इस झगड़े से अलग एक साया प्रधानमंत्री के विमान सौदे पर भी है। प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे के वक़्त 36 रफ़ाल विमानों की ख़रीद का जो जोर-शोर से सौदा हुआ था, वो खटाई में पड़ता दिखाई पड़ रहा है। फ्रांस सरकार अब भारत की उम्मीद से ज़्यादा दाम मांग रही है।

संबंधित वीडियो