India Israel की दोस्ती का दुनिया में बजेगा डंका...PM Modi और PM Netanyahu की जोड़ी ऐसे मचाएगी धमाल | Pakistan

  • 5:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

India Israel Friendship: भारत और इजरायल की दोस्ती अब एक नए स्तर पर पहुंचने वाली है! अगले कुछ महीनों में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग समेत पूरा शीर्ष नेतृत्व भारत दौरे पर आ रहा है। यह ताबड़तोड़ दौरा सिर्फ एक राजनयिक मुलाकात नहीं, बल्कि एक मजबूत रणनीतिक गठबंधन का संकेत है। इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बढ़ते राजनयिक अलगाव का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भारत का यह साथ बहुत मायने रखता है। गाजा युद्ध और ICC के वारंट के बीच नेतन्याहू का भारत दौरा क्या संकेत दे रहा है? पीएम मोदी और नेतन्याहू की निजी केमिस्ट्री, रक्षा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में होने वाले बड़े समझौते, और आतंकवाद पर साझा चिंताएं - सब कुछ इस वीडियो में गहराई से जानें। जानिए क्यों यह दोस्ती दुश्मनों को खौफ में डाल रही है और कैसे यह दौरा वैश्विक शक्ति संतुलन में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। इस दोस्ती की पूरी कहानी और इसके पीछे की बड़ी रणनीति को जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें! वीडियो में क्या है:  * इजरायल के शीर्ष नेताओं के भारत दौरे का पूरा प्लान  * दौरों के पीछे की रणनीतिक वजह  * PM मोदी और नेतन्याहू की केमिस्ट्री  * ICC वारंट के बावजूद दौरे का महत्व  * रक्षा और तकनीक में बड़े समझौते 

संबंधित वीडियो