Azerbaijan Airlines plane crash: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कज़ाकिस्तान में हादसे का शिकार विमान रूसी मिसाइल की चपेट में आया था। लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस आरोप पर कहा है कि जांच चल रही है और जांच से पहले इस बारे में अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। वैसे इसे लेकर तरह-तरह की थ्योरी सामने आ रही हैं।