बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मध्य प्रदेश के उमरिया पार्टी की देशव्यापी विजय संकल्प बाइक रैली की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के गौरव को आसमान पर ले जाने का काम, देश की सुरक्षा का काम और पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने का काम केवल मोदी जी ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आतंकवाद को जवाब देने का कभी जज्बा नहीं रहा और न ही देश के जवानों के खून का बदला लेने की कभी हिम्मत रही. कांग्रेस में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की कभी हिम्मत नहीं की.