मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक नाम बहुत चर्चा में है. बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह पर 17 से अधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन फरारी में भी वह विधानसभा में टहलते नजर आए. गिरफ्तारी के बजाए उनके ऊपर इनाम हटा दिया गया. सत्ता पक्ष भी इसमें कुछ नहीं कर रहा और बीजेपी भी खुलकर विरोध नहीं कर रही है. दरअसल 15 मार्च को बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए देवेंद्र चौरसिया की हटा में हत्या कर दी गई थी. इसमें सात मुख्य आरोपी समेत कुल 28 आरोपी बनाए गए थे. इसमें पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का नाम भी शामिल था. हत्याकांड के बाद से ही गोविंद सिंह फरार चल रहे थे. पुलिस ने उन पर 25 हजार के इनाम का ऐलान किया था. जिसे बाद में एसपी ने हटा दिया और विधायक से जांच आवेदन लेकर गोविंद सिंह का नाम हटा दिया.