Chandrashekhar Azad का आरोप: 'चंदौली में Detain कर दिल्ली भेजा गया, UP में लोकतंत्र की हत्या..'

  • 4:25
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Chandrashekhar Azad On UP: दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अपनी ही पार्टी के प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उन्हें चंदौली में डिटेन कर लिया गया और वायुमार्ग से दिल्ली भेज दिया गया। उनका कहना है कि वह प्रदर्शन में शामिल होना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें जाने नहीं दिया। चंद्रशेखर ने कहा, "यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हमारे लोग अब देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं और दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हम मनुवादी सोच के खिलाफ मैदान में उतरे हैं और इसे सफल नहीं होने देंगे। यूपी में लोकतंत्र की हत्या हो रही है

संबंधित वीडियो