MP News: मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली बेतवा नदी आखिरकार फिर से बहने लगी है. रायसेन जिले के झिरी गांव स्थित इसके उद्गम स्थल पर पिछले 18 महीनों से जलधारा पूरी तरह सूख चुकी थी, लेकिन NDTV की खबर के बाद इस विषय पर सरकार का ध्यान गया. अब असर दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके परिणामस्वरूप, झिरी ग्राम में जलधारा फिर से शुरू हो गई है, जिससे इलाके में खुशी की लहर है.