MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के 19 नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे आज से शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं. शराबबंदी का आदेश उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, मण्डलेश्वर जैसे धार्मिक जगहों पर लागू किया गया है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था. आदेश आज यानी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया. यह कदम जन-आस्था और धार्मिक दृष्टि से श्रृद्धा के 19 नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों में प्रभावशाली होगा.