मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने क़रीबी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मध्य प्रदेश की किसी मुश्किल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा है, जहां कांग्रेस का वोटबैंक उतना मज़बूत नहीं है. कमलनाथ का इशारा भोपाल, इंदौर और विदिशा लोकसभा सीटों की ओर है. विदिशा सीट पर 1989 (नवासी) के बाद से बीजेपी का क़ब्ज़ा है. वहीं भोपाल सीट पर 1996 से बीजेपी का क़ब्ज़ा है. इंदौर में पिछले 8 बार से बीजेपी की सुमित्रा महाजन जीतती आई हैं. ऐसे में कमलनाथ का आग्रह दिग्विजय के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.