कांवड़ियों के लिए सरकारों द्वारा किए गए इंतज़ामों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में सवाल उठाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है... उन्होंने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं... पहली तस्वीर में कांवड़ यात्रा को सड़क पर दिखाया गया है और दूसरी तस्वीर में नमाज़ अदा करते कुछ लोगों को एक पुलिस वाले द्वारा लात मारते हुए दिखाए गए हैं... पोस्ट में दिग्विजय ने ये सवाल उठाया है कि एक देश, दो क़ानून? दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर बीजेपी भड़क गई है... मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को मौलाना बता दिया और कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने उनकी आदत बन गई है... उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह सावन के इस महीने में कांवड़ यात्रा को विवादास्पद बनाना चाहते हैं...