Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ग्राम अठौंदना की महिलाओं ने साबित कर दिया कि अगर नीयत और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है. यहां महिलाओं ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए पहुंच नदी पर टूटे हुए बांध पर बोरी रखकर कर रिसाव को रोक दिया. बांध से बहते पानी की जलधारा को रोकने में सफलता के बाद अब बांध का जलस्तर करीब डेढ़ फीट तक बढ़ गया और नतीजन गांव में भी पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है.