जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और जम्मू और लद्दाख को अलग राज्य बनाए जाने से जम्मू के युवा खुश हैं. उनका मानना है कि इससे घाटी का विकास होगा और शिक्षा, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. युवाओं का कहना है कि केंद्र का सीधा शासन होने से यहां सरकार की योजनाएं जल्द पहुंचेंगी. एक युवा ने कहा कि इससे घाटी के मामलों की जांच में केंद्रीय एंजेसियों को सहूलियत होगी क्योंकि उनका मानना है इससे पहले राज्य की पुलिस उनके साथ तालमेल नहीं रखती थी.