Physical Disability Cricket Team: #ChampionsTrophy में जीतने वाली भारतीय #Physical Disability Cricket Team #DCCI के खिलाड़ी राम की नगरी #Ayodhya से लेकर #JammuKashmir के सोपोर और अनंतनाग से आते हैं. कई खिलाड़ियों के पास नौकरी नहीं है तो कुछ अब भी झोपड़ी में रहते हैं. लेकिन इन सबको लगता है कि इनकी ये जीत भारत में सभी दिव्यांगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी.