Jammu-Kashmir: के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने EVM के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की आलोचना की है...उन्होंने कहा कि जब उसी EVM से आपके 100 से अधिक सांसद चुनकर आते हैं तो आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, ऐसे में कुछ महीने बाद आप पलटकर ये नहीं कह सकते कि हमें ये EVM पसंद नहीं हैं क्योंकि नतीजे हमारे मनमुताबिक नहीं आए. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस EVM का रोना बंद करके चुनाव परिणाम स्वीकार करे. जब उमर अब्दुल्ला से कहा गया कि वो BJP के स्टैंड को उसके प्रवक्ता की तरह डिफेंस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जो सही है वो सही है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें EVM पर भरोसा है या नहीं।