Maharashtra-Jharkhand Elections: झारखंड में कल पहले चरण का चुनाव है...20 नवंबर को झारखंड के अलावा महाराष्ट्र में भी मतदान है...इसके पहले आज महाराष्ट्र में रैलियों का दिन रहा...प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूरे दिन अलग-अलग रैलियों में हिस्सा लिया...आरक्षण से लेकर अनुच्छेद 370 तक...इन रैलियों में कई मुद्दों पर बयान दिए गए...कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने एक दूसरे पर वार-पलटवार किए... प्रधानमंत्री ने जहां अघाड़ी को भ्रष्टाचार का खिलाड़ी कह दिया...वहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है....ये रिपोर्ट देखिए.