जम्मू-कश्मीर : उधमपुर के जंगलों में लगी आग, लोगों में दहशत का माहौल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को जंगल में आग लग गई. रेंजर अधिकारी ने बताया कि पहले आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे फिर से जला दिया. दूदू रेंज के अधिकारी आयुष गुप्ता ने कहा कि हमें सुबह वन क्षेत्र में जंगल में आग लगने की सूचना मिली. इसे नियंत्रित किया गया, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने फिर से आग लगा दी. आग बुझाने के लिए एसडीआरएफ भी बचाव अभियान में शामिल हो गया है. ग्रामीण अपने जीवन और घरों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हर कोई दहशत में है.  हम जंगल के पास रहते हैं. अगर इसे समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह रिहायशी इलाकों में भी गांवों में प्रवेश कर सकता है.  (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो