Sajjangarh Sanctuary Fire: सज्जनगढ़ सेंचुरी में भीषण आग!, कई हेक्टेयर जंगल खाक | Rajasthan Fire

  • 3:24
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

Sajjangarh Sanctuary Fire: राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है... कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है... तीन दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है... स्थानी प्रशासन की टीम दिन-रात आग बुझाने में जुटी है.... ऊंचाई होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही है....