Chile Fire News: चिली के अरौकेनिया इलाके में जंगलों में लगी भीषण आग ने नुबल और मौले क्षेत्रों में हालात बिगाड़ दिए हैं। 40 डिग्री से अधिक तापमान के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, और यह आग अब खेतों और घरों की ओर बढ़ रही है। चिली सरकार का मानना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है, और इस मामले में दोषियों को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी मानकर 20 साल की सजा दी जाएगी। पुलिस ने आग लगाने के संदेह में 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने आपातकालीन आदेश जारी कर दिए हैं और कर्फ्यू लगाने का अधिकार दिया है। पिछले साल भी चिली में भीषण आग ने 131 लोगों की जान ले ली थी और हज़ारों घरों को नष्ट कर दिया था