Weather Change: देश के ज़्यादातर इलाक़े इस वक़्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं तो कई इलाक़ों में बारिश और बाढ़ भी देखने को मिल रही है...उत्तर भारत में तेज़ गर्मी पड़ रही है...उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान में अगले तीन दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है...भीषण गर्मी के चलते पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लग गई और जंगल लगातार धधक रहे हैं...इस सीज़न में जंगलों में लगी आग से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है...उत्तराखंड में अब तक इस सीज़न में आग की कुल 1242 घटनाएं सामने आ चुकी हैं...उत्तराखंड के साथ हिमाचल के जंगल भी जल रहे हैं...सोलन में जंगलों में आग आग लगे हुए दो-तीन दिन हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अब तक आग पर काबू नहीं कर पाया है...दूसरी ओर सिक्किम भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से सिक्किम में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है...भूस्खलन के कारण कई जगह सड़कें टूट गई हैं...इस वजह से राज्य के उत्तरी इलाकों में क़रीब 1200 सैलानी फंसे हुए हैं...गुवाहाटी में भी ज़बरदस्त बारिश हुई और कई इलाक़ों में पानी भर गया...