Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump यूरोप की राजनीति में बड़ा उलटफेर! इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने की बात कहकर दुनिया को चौंका दिया है. जो मेलोनी अब तक नेतन्याहू और ट्रंप की करीबी मानी जाती थीं, उन्होंने अचानक ये कदम क्यों उठाया? इस वीडियो में हम आपको बताएंगे: जियोर्जिया मेलोनी ने फिलिस्तीन पर क्या कहा है? वो कौन सी 2 शर्तें हैं जो उन्होंने हमास और फिलिस्तीन के सामने रखी हैं? मेलोनी के इस बयान से इजरायल और अमेरिका को झटका क्यों लगा है? ब्रिटेन, फ्रांस और दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले इटली का स्टैंड अलग कैसे है? क्या इटली पर घरेलू दबाव की वजह से ये बयान दिया गया है? देखिए पूरी पड़ताल इस वीडियो में और जानिए कि इस एक बयान से मिडिल ईस्ट की राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है. अपनी राय कमेंट्स में जरूर दें.