Saudi Arab का Israel को Ultimatum! अब क्या करेंगे Netanyahu? | West Bank | Gaza | Middle East Crisis सऊदी अरब ने इज़राइल के लिए एक 'रेड लाइन' खींच दी है! अगर इज़राइल ने वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा किया तो मिडिल ईस्ट में दोस्ती का खेल दुश्मनी में बदल सकता है। इस वीडियो में हमने आसान भाषा में समझाया है कि पूरा मामला क्या है और क्यों डोनाल्ड ट्रम्प की एंट्री ने इस कहानी में नया मोड़ ला दिया है।