Gaza के Doctor का दर्द: 'बच्चों और बड़ों में से किसे बचाएं?' | Israel-Gaza War | WHO Report गाज़ा के अस्पतालों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर मरीज़ों को बचाने के लिए सबसे मुश्किल फैसला ले रहे हैं. एक तरफ बच्चे हैं, दूसरी तरफ बुज़ुर्ग, और डॉक्टर को चुनना है कि किसकी जान बचाई जाए. इस वीडियो में देखिए गाज़ा के अल-शिफ़ा और अल-रंतिसी अस्पताल की ग्राउंड रियलिटी, डॉक्टरों का दर्द और इज़राइली हमले के बीच आम लोगों की बेबसी. In This Video: WHO की चौंकाने वाली रिपोर्ट. अल-शिफ़ा अस्पताल में ज़मीन पर पड़े मरीज़. डॉक्टर का दर्द - 'किसे बचाएं, किसे नहीं?' बच्चों के अस्पताल का हाल. गाज़ा शहर पर इज़राइल का बड़ा हमला. लाखों लोगों का पलायन. UN की रिपोर्ट में 'नरसंहार' का आरोप. यह वीडियो आपको गाज़ा के मानवीय संकट की गहराई से रूबरू कराएगा. इंसानियत आज कहां खड़ी है?