ISRO ने कल दो उपग्रह स्पेस में स्थापित कर दिए. ब्रिटेन के नोवा एसएआर और एस 1-4 नाम के उन उपग्रहों को पीएसएलवी-सी 42 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में स्थापित किया गया. ये इसरो के कॉमर्शियल मिशन का हिस्सा थे. जिसके बदले ब्रिटेन क़रीब 200 करोड़ रुपये देगा. ये उपग्रह जंगलों की मैपिंग व बाढ़ और आपदा निगरानी जैसे कामों के लिए हैं.