इज़राइल : न्यायपालिका के अधिकार कम करने वाला बिल पास
प्रकाशित: जुलाई 25, 2023 09:12 AM IST | अवधि: 2:27
Share
इज़राइल की संसद ने न्यायपालिका के अधिकार को कम करने का बिल पास कर दिया है. इस बिल के कानून बनने के बाद न्यायपालिका कैबिनेट या मंत्रालयों के फैसले को बदल नहीं पाएगी. इज़राइल की संसद में जीरो के मुकाबले 64 वोट से ये बिल पास हुआ है.