ईरान में पिछले 37 सालों से अयातुल्लाह अली खामेनेई का शासन कायम है. अमेरिका, इजरायल और खुद ईरान की जनता के भारी विरोध के बावजूद खामेनेई की कुर्सी अडिग है. इस वीडियो में हम उन 5 बड़े कारणों का विश्लेषण करेंगे जिनकी वजह से ईरान का ये सुप्रीम लीडर अजेय बना हुआ है. चाहे वो सेना पर नियंत्रण हो या सत्ता का केंद्रीकरण, जानिए कैसे खामेनेई ने ईरान को अपने कंट्रोल में रखा है.