Israel Hezbollah War: फिर दहला Lebanon, बीती रात Beirut पर 30 जगहों पर बमबारी

  • 7:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

Israel Hezbollah War: इजरायल के लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) पर हमले जारी हैं. ये हमले हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किए जा रहे हैं. इन हमलों में अब तक हिज्बुल्लाह के कई कमांडर मारे गए हैं. बीती रात इजरायल ने बेरूत पर 30 से ज्यादा जगहों पर बमबारी की. ये धमाका वहां किया गया जहां हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. इन हमलों पर लेबनान की एजेंसी NNA ने कहा कि लेबनान पर इज़राइल के हमले की शुरुआत के बाद से "सबसे हिंसक रात देखी है". कल रात के हमलों के बाद से यहां का दहियाह शहर काले धुंए से ढंका है. दो सप्ताह से भी कम समय में करीब 1,400 लेबनानी मारे गए हैं.

संबंधित वीडियो