Israel Hezbollah War: रिहायशी इलाके में इजरायली हमलों के बाद कैसा है मंजर? | Beirut

  • 4:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

 

Israel Hezbollah War Update: इजरायल का गाजा पर लगातार हमले जारी | गाजा के शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 27 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत और 100 से ज्यादा घायल, कइयों की हालत गंभीर गाजा के शिविर में हमले के बाद इजरायल की सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले का उद्देश्य हमास के लड़ाकों को जबालिया से आगे हमले करने से रोकने और उन्हें फिर संगठित होने से रोकने का था. इस हमले से पहले इजरायल ने गाजा में आम लोगों के लिए एक चेतावनी भी जारी की थी. इस चेतावनी में कहा गया था कि समय रहते आप इन इलाकों को खाली कर दें. हमें सचूना मिली है कि इन इलाकों में हमास के आतंकी छिपे हुए हैं. बेरूत के मार्टर्स स्क्वेयर से मोहम्मद गजाली की ग्राउंट रिपोर्

संबंधित वीडियो