Israel Hamas War : हमास की कैद में बंद Hostages के Videos उनके परिजनों ने Internet पर किए Share

Hamas Hostages Video: पिछले साल सात अक्टूबर का ये video दक्षिणी इजरायल (Southern Israel) के military base का है जिसमें इजरायल की महिला सैनिकों को हमास का हथियारबंद आतंकवादी गुट बंधक बनाता दिख रहा है .कई बंधकों के और शरीर खून से सने है हमास का एक आतंकी अरबी में इनको गालियाँ भी दे रहा है । इस video में हमास का एक आतंकी चिल्लाकर अपने साथियों से कह रहा है की नहीं नहीं गोली मत मारो इन सब की तस्वीर लो बंधकों की ये तस्वीरें हमास आतंकियों के शरीर में लगे कैमरों से ली गई है । अब इसे बंधकों के परिजनों ने जारी किया है. इस तरह के Video जारी करने के पीछे बंधकों के परिजनों का मकसद Israel की सरकार पर जिंदा बंधकों की रिहाई का दबाव बनाना तो है ही साथ ही साथ दुनिया को ये दिखाना भी है की किस तरीके से हमास के आतंकवादियों ने बंधकों के साथ क्रूरता की है

संबंधित वीडियो