Israel Gaza War: गाज़ा में हालात इतने खराब होते जा रहे हैं अस्पतालों में चूहे बच्चों को काट रहे हैं

Israel Attack Gaza: गाज़ा में हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि कई अस्पतालों में बड़े चूहे बच्चों को काट रहे हैं। गाज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, बेघरबार होने वालों की संख्या बढ़ रही है और इज़रायल गाज़ा के और ज़्य़ाादा इलाके में फैलता जा रहा है। दुनिया भर का दबाव गाज़ा में इज़रायल को हमले करने से नहीं रोक पा रहा है बल्कि हमले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हिज्बुल्लाह के खिलाफ भी इज़रायल की कार्रवाई जारी है। दक्षिणी लेबनान और बेरुत के कुछ उपनगरों पर इज़रायल रोज़ ही हमले कर रहा है।

संबंधित वीडियो