देश में आज से 45 या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के आक्रामक होने के दौरान यह सामने आया है कि इसकी चपेट में कम उम्र के लोग ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे में क्या सरकार को कम उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन की खुराक देना शुरू करना चाहिए. विशेषज्ञों संग चर्चा की अंजिलि इस्टवाल ने.