India Attacks Pakistan: 7 मई की आधी रात भारत का पाकिस्तान पर हमला बेहद ही भयानक और खतरनाक था। पाक बेख़ौफ़ चैन की नींद सोया पड़ा था उसे अंदाज़ा तो था कि भारत स्ट्राइक की रणनीति बना रहा है लेकिन कब और कहां करेगा इससे पाक अनजान था। एक तरफ शहबाज शरीफ जहां भारत के साथ युद्ध के लिए तैयार हैं तो वहीं उनके रक्षा मंत्री युद्धविराम की बात कर रहे हैं। भारत के हमले से पूरा पाक सहमा हुआ है लेकिन हर भारतीय के मन में एक सवाल उठ रहा है कि मसूद अजहर जिंदा है या मर गया?