दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले महीने आठ फरवरी को राजधानी में मतदान होना है. इससे पहले विभिन्न पार्टियों के लिए कुच सीटें सबसे अहम मानी जा रही हैं. इन्हीं सीटों में दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली भी शामिल है. अब इस सीट पर केजरीवाल को जीत हासिल होती है या नहीं यह मतदाताओं के हाथ में है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं के अनुसार अभी भी नई दिल्ली क्षेत्र में काफी कुछ करना बचा है.