पटना के वीरचंद पटेल पथ पर इन दिनों चुनावी माहौल गरम है। खासकर RJD दफ्तर में तो टिकट मांगने वालों की भीड़ रोज़ उमड़ रही है। कोई नेताजी हैं, कोई उनके समर्थक — सबकी एक ही ख्वाहिश है, RJD का टिकट। मनोरंजन भारती की इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए कैसे बिहार के कोने-कोने से लोग पटना पहुंच रहे हैं, कैसे पार्टी दफ्तर में अतरंगी लोग अपनी उम्मीदवारी जताने आ रहे हैं, और कैसे टिकट बंटने से पहले ही माहौल चुनावी रंग में रंग चुका है। RJD, BJP और JDU — तीनों पार्टियों के दफ्तर अगल-बगल हैं, और हर दफ्तर के बाहर टिकट की आस लगाए लोगों की भीड़ लगी है। ये सिर्फ राजनीति नहीं, ये बिहार की चुनावी संस्कृति है — जहां नेताजी के साथ-साथ उनके गांव के लोग भी टिकट की दौड़ में शामिल होते हैं। देखिए इस मजेदार, रंगीन और रियल ग्राउंड रिपोर्ट को मनोरंजन भारती के साथ NDTV इंडिया पर।